चिंताजनक: स्कूल से कॉलेज पहुंच रहे सिर्फ 30 बच्चे
बच्चों के ड्राप आउट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने जताई चिंता, जागरूक किया
कहा- पीएम ने 2030 तक ड्राप आउट 50 फीसदी करने का तय किया है लक्ष्य
लखीमपुर खीरी:- प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बच्चों के स्कूल छोड़ने की स्थिति पर गहरी चिंता जाहिर की। राज्यपाल ने कहा कि स्कूल से कॉलेजों तक महज 30 फीसदी बच्चे ही पहुंच पाते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक के इस ड्राप आउट को कम से कम 50 फीसदी करने का लक्ष्य तय किया है। इसमें सभी विभागों को सहयोग करना चाहिए।
राज्यपाल सोमवार को भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र के एकलव्य मॉडल स्कूल सौनहा में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। अपने दो दिवसीय दौरे पर खीरी पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल सोमवार को थारू गांवों में पहुंचीं। एकलव्य मॉडल स्कूल में मेधावी सम्मान समारोह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने यह सभी को देखना होगा कि हर तीन साल तक का बच्चा आंगनबाड़ी में पहुंचे और पांच साल तक के बच्चे का कक्षा एक में दाखिला जरूर हो जाए। उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में महज तीस फीसदी बच्चे ही स्कूली शिक्षा के बाद कॉलेज व विश्वविद्यालय तक पहुंचते हैं।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat