विधानसभा चुनाव-2022

हाईकोर्ट || क्या मतदान अधिकारियों को दी जा सकती है ऑनलाइन ट्रेनिंग? चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के खंड-40 में ऑनलाइन प्रशिक्षण का है जिक्र


हाईकोर्ट || क्या मतदान अधिकारियों को दी जा सकती है ऑनलाइन ट्रेनिंग? चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के खंड-40 में ऑनलाइन प्रशिक्षण का है जिक्र

प्रयागराज:- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग व राज्य सरकार से पूछा है कि विधानसभा चुनाव के जिन पीठासीन अधिकारियों की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है और ट्रेनिंग के बाद उनके घर लौटने पर परिवारजनों को संक्रमण का खतरा है। क्या उन्हें ऑनलाइन प्रशिक्षण मुहैया नहीं कराया जा सकता?

यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव की खंडपीठ ने दयालबाग शिक्षण संस्थान की याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है। अर्जेंट मामला होने से खंडपीठ ने रविवार को सुनवाई की। कोर्ट ने आयोग के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पांडेय व मुख्य स्थाई अधिवक्ता जेएन मौर्य से यह जानकारी प्राप्त करने को कहा कि क्या ऐसे लोगों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा सकता है। कहा गया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के खंड 40 में लिखा है कि चुनाव अधिकारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा सकता है। संस्थान ने याचिका में निर्वाचन कार्य के लिए 24 व 25 जनवरी को होने वाले प्रशिक्षण में अस्वस्थ लोगों के जाने से खतरे की आशंका जताते हुए हस्तक्षेप करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि 324 में से 194 लोगों को 24 व 25 जनवरी को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया है। इन 194 से कुछ लोग ऐसी बीमारी से ग्रस्त हैं जिससे उनके महामारी संक्रमित होने की संभावना अधिक है। साथ ही वे यदि संक्रमण लेकर घर वापस गए तो यह परिवार के हित में नहीं होगा याचिका की अगली सुनवाई आज यानि सोमवार को होनी है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button