Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्रत्येक शिक्षक को रखना होगा डायरी, ऑनलाइन शिक्षण का होगा निरीक्षण


फर्रुखाबाद:- महामारी संक्रमण को लेकर सरकार ने 6 फरवरी तक सभी शिक्षण संस्थानों का बंद कर दिया है। छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है। इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ आदर्श कुमार त्रिपाठी ने प्रधानाचार्य और स्कूल कालेजों के प्रबंधकों को महामारी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराने का आदेश दिया है। शिक्षक और कर्मचारियों को कॉलेज आना होगा विद्यालय अवधि में शिक्षक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय नहीं जाएंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन पढ़ाई किस माध्यम से कराई जा रही है। इसकी जानकारी प्रधानाचार्य को कार्यालय में उपलब्ध करानी होगी।

प्रत्येक शिक्षक को अपने पास रखना होगा डायरी

प्रत्येक शिक्षक एक डायरी रखेंगे। उसमे ऑनलाइन पढ़ाई का समय और पढ़ाने वालों का उल्लेख दर्ज किया जाएगा। विद्यालय अवधि में बिना अनुमति के कोई शिक्षक कार्यालय नहीं आएगा। अगर कोई शिक्षक आता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विद्यालयों में प्रत्येक माह फीस-डे के नाम अर्ध अवकाश घोषित कर दिया जाता है। यह गलत है इस पूरे साल की जमा करा ली जाती है इसके के नाम पर आधे दिन का अवकाश बंद कर दिया जाए। ऑनलाइन शिक्षण कार्य का निरीक्षण भी किया जाएगा।


Exit mobile version