UPSC/UPPSC/UPSSSC

30 को राजकीय विद्यालयों को मिलेंगे 1,395 अध्यापक


30 को राजकीय विद्यालयों को मिलेंगे 1,395 अध्यापक

प्रयागराज:- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से चयनित 123 सहायक अध्यापक तथा 1,272 प्रवक्ताओं को 30 अक्तूबर को ऑनलाइन तैनाती दी जाएगी। एनआईसी की ओर से विकसित पोर्टल https://seceduonlineposting.up.gov.in पर नवनियुक्त शिक्षकों से ऑनलाइन स्कूलों का विकल्प 20 अक्तूबर तक लिए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन विकल्प नहीं दिया है उन्हें अन्य अवसर नहीं मिलेगा तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पदस्थापन आदेश जारी कर दिया जाएगा।

अभ्यर्थियों में महिला शाखा में 402 तथा पुरूष शाखा के 870 नवचयनित प्रवक्ता हैं। इसी प्रकार महिला शाखा के 74 तथा पुरूष शाखा के 49 नव चयनित सहायक अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को मिले हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button