Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पदोन्नत प्रधानाचार्यों व शिक्षकों की नई तैनाती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित


पदोन्नत प्रधानाचार्यों व अध्यापकों की नई तैनाती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

लखनऊ:- राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लिए पदोन्नति प्राप्त प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं सभी के समकक्ष शिक्षक-शिक्षिकाओं की ऑनलाइन तैनाती के आदेश शीघ्र ही निर्गत किए जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बताया कि इसके लिए विभाग द्वारा एनआईसी के माध्यम से मानव सम्पदा पोर्टल के लिंक ehrms.upsdc.gov.in पर अध्यापकों को आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। अध्यापकों की सुविधा के लिए ई-मेल seceduonlineposting@gmail.com और हेल्पलाइन मो. नं0 8317054632 पर कॉल या व्हाट्सएप उपलब्ध रहेगा, जिस पर वे अपनी समस्या के निराकरण के लिए संपर्क कर सकते है। यह किसी भी कार्यदिवस में सुबह बजे से शाम पांच बजे तक किया जा सकेगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि पदोन्नति प्राप्त प्रधानाचार्य, 10 प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता एवं सभी के समकक्ष अध्यापकों के लिए ऑनलाइन तैनाती के लिए आवेदन की तारीख 16 से 28 फरवरी 2023 तय की गई है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र ऑनलाइन ही सबमिट होगा किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अध्यापकों को ऑनलाइन पदस्थापन प्रक्रिया में शामिल नहीं होने की दशा में उन्हें अन्य अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा और विभाग का निर्णय अन्तिम होगा। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पदस्थापन आदेश निर्गत करने की कार्यवाही की जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version