वेबसाइट धड़ाम, पंजीकरण को परेशान रहे शिक्षक
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज प्रदेश के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट पहले दिन ही धड़ाम हो गई। वेबसाइट http://intradistricttransfer.upsdc.gov.in/ क्रैश होने के कारण शिक्षक घंटों परेशान रहे, लेकिन तबादले के लिए पंजीकरण नहीं करा सके।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने मंगलवार को सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में साफ किया है कि छह जून तक जिन शिक्षकों की सेवा अवधि पांच साल से अधिक है, वही तबादले के लिए अर्ह होंगे। जिले के अंदर पारस्परिक स्थानांतरण के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य की अध्यक्षता में कमेटी गठित होगी जिसके सदस्य सचिव बीएसए होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक और वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा को सदस्य नामित किया गया है। शिक्षक अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट 15 दिन में बीएसए कार्यालय में जमा करेंगे। शिक्षक की पात्रता के संबंध में बीएसए 15 दिन के अंदर संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को सत्यापन के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराएंगे। सत्यापन के बाद लॉगिन करने पर पात्र शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन का विवरण प्रदर्शित होगा।शिक्षक जिसके साथ पारस्परिक स्थानांतरण चाहते हैं उसका रजिस्ट्रेशन नंबर डालेंगे तो संबंधित शिक्षक के मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। पार्टनर शिक्षक अपना ओटीपी पहले शिक्षक से शेयर करेंगे जिसे निर्धारित स्थान पर भरने पर आवेदन पत्र मान्य हो जाएगा।