कक्षा नौ व दस के लिए सामान्य व एससी वर्ग के विद्यार्थियों को मिलनी है छात्रवृत्ति

लखनऊ:- नए शैक्षिक सत्र 2022-23 में कक्षा नौ व दस की कक्षाओं में पढ़ने वाले अनुसूचित जाति व सामान्य वर्ग के गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के विद्यार्थी आगामी 18 मई से 1 जुलाई के बीच आनलाइन आवेदन कर सकेंगे।समाज कल्याण विभाग ने इस बारे में विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। विभाग के विशेष सचिव रजनीश चन्द्र की ओर से जारी इस कार्यक्रम के अनुसार आनलाइन आवेदन पूरा करने और फाइनल प्रिंटआउट निकालने से पहले तीन कार्य दिवसों में छात्र-छात्राओं द्वारा किए गए आनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेंट सेक्सन में प्रदर्शित किया जाएगा ताकि विद्यार्थी इन त्रुटियों को दूर कर सकें।

उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र भरने के चार दिन के अन्दर, विलम्बतम 5 जुलाई तक छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी समस्त वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जाएगा। 20 मई से 7 जुलाई तक छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकॉपी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मिलान किया जाएगा। साथ ही आनलाइन आवेदन प्राप्त करने, अपात्र छात्रों का डाटा निरस्त करने और पात्र छात्रों का आवेदन आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही की जाएगी।एक जून से 30 जून 2022 तक संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले सभी विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटों की संख्या की प्रमाणिकता को शत-प्रतिशत आनलाइन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जाएगा। जिलाधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा टीम बनाकर विद्यालयों एवं छात्रों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा।


Leave a Reply