शिक्षकों के परस्पर तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन एक अप्रैल से


शिक्षकों के परस्पर तबादले के लिए ऑनलाइन आवेदन एक अप्रैल से

लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले गर्मी की छुट्टियों में होंगे। इसके लिए एक अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। प्रक्रिया पूरी कर 15 मई को तबादला आदेश जारी किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग ने बृहस्पतिवार को समय सारिणी जारी कर दी।

बेसिक शिक्षा परिषद सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी के अनुसार बीएसए मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों का विवरण 10 मार्च तक अपडेट करेंगे। राज्य परियोजना कार्यालय 25 मार्च तक डाटा एनआईसी को देगा। ऑनलाइन आवेदन एक से 11 अप्रैल तक होंगे। बीएसए कार्यालय में आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 15 अप्रैल तक जमा करनी होगी। बीएसए आवेदन पत्र का सत्यापन कर जिला स्तरीय समिति की बैठक 21 से 25 अप्रैल तक करेंगे।

शिक्षक 26 अप्रैल से 10 मई तक जोड़ा (पेयर) बनाएंगे। तबादला आदेश 15 मई को जारी किया जाएगा। कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण गर्मी की छुट्टियों में किया जाएगा। शिक्षकों के अभिलेख फर्जी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। ब्यूरो

परस्पर तबादले के लिए नियम

■ सेवा अवधि की कोई बाध्यता नहीं होगी

∎ ग्रामीण सेवा संवर्ग से ग्रामीण सेवा संवर्ग व नगर से नगर में होंगे स्कूल से स्कूल में होगा तबादला होने पर शिक्षक आवेदन वापस नहीं ले सकेंगे तबादला पाने वाले शिक्षक की उस जिले में वरिष्ठता सबसे नीचे होगी।


Exit mobile version