Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिवहन निगम || एक लाख टीईटी अभ्यर्थियों ने बस से किया मुफ्त सफर


परिवहन निगम || एक लाख टीईटी अभ्यर्थियों ने बस से किया मुफ्त सफर

लखनऊ:-प्रदेशभर में एक लाख से अधिक टीईटी परीक्षार्थियों ने रोडवेज बसों से मुफ्त सफर किया। सोमवार को परीक्षार्थियों के सफर का जो आंकड़ा जारी किया गया उसके अनुसार लखनऊ से 8000 से ज्यादा और प्रदेश भर में संख्या 01 लाख के पार रहे। इन परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र के आधार पर इन के सफर की गणना की गई। परीक्षार्थियों ने दोनों दिशाओं से बसों में सफर किया। 23 जनवरी को आयोजित परीक्षा की तारीख से 1 दिन पहले और 1 दिन बाद तक निशुल्क सफर अनुमान्य किया गया था। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि प्रदेश भर में कितने टीईटी परीक्षार्थियों ने बस से सफर किया इसका सही ब्यौरा मंगलवार शाम तक सामने आएगा। फिलहाल 2 दिनों तक सफर करने वाले परीक्षार्थियों की संख्या अभी एक लाख के पार है।

सिटी बसों से 4000 से अधिक परीक्षार्थियों ने किया मुफ्त सफर

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए 22 व 23 जनवरी को सिटी बस भी फ्री रही। लखनऊ में 4000 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने सफर किया। यह पहला मौका है जब किसी प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क सिटी बसें चलाई गई हो


Exit mobile version