UP Board & CBSE Board News

बोर्ड परीक्षा के टॉपरों के खाते में पहुंचे एक-एक लाख


बोर्ड परीक्षा के टॉपरों के खाते में पहुंचे एक-एक लाख

प्रयागराज:-यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की राज्य एवं जिला मेरिट में स्थान बनाने वाले मेधावियों को बुधवार को संगम सभागार कलक्ट्रेट में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि महापौर गणेश केसरवानी, डीएम संजय कुमार खत्री तथा डीआईओएस पीएन सिंह ने राज्य की सूची के 14 एवं जिला की सूची में आठ मेधावियों को चेक, प्रशस्ति पत्र, टैबलेट एवं मेडल देकर सम्मानित किया।

महापौर ने कहा कि हमारे मेधावी विद्यार्थी कल के भविष्य हैं। हमारा सम्मान मेधा के कारण ही रहा है। डीएम ने बच्चों से कहा कि वह जीवन में जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे, उतनी ही बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे। डीआईओएस पीएन सिंह ने बताया कि राज्य की मेरिट में स्थान बनाने वाले 14 मेधावियों के बैंक खाते में एक-एक लाख एवं जिले की मेरिट के आठ मेधावियों के खाते में 21-21 हजार की धनराशि भेजी जा चुकी है। लखनऊ में सम्मानित छह विद्यार्थियों के खाते में भी एक-एक लाख भेज दिया गया है। संचालन डॉ. प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। सह जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, बीएस यादव, विक्रम बहादुर सिंह, अवधेश प्रताप सिंह, बृजेश श्रीवास्तव, रवि कुमार आदि उपस्थित रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button