बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

एक बार स्कूल जाकर महीने भर गायब रहते हैं शिक्षक, बीएसए ने दिए जांच के आदेश


Mahoba:-बेसिक शिक्षा विभाग में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास लापरवाही की भेंट चढ़ा रहे हैं। शिक्षक मनमानी पर उतारू हैं ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जिसमें 1 शिक्षक महीने में एक बार विद्यालय जाकर पूरे माह की हाजिरी भरते हैं। ग्रामप्रधान ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से कर कार्रवाई की मांग की है।

जिले के विकासखंड चरखारी के ग्राम बलचौर की पंचायत टोलासोयम की प्रधान कस्तूरी त्रिपाठी ने बताया कि उनके गांव में प्राइमरी प्राथमिक स्कूल में प्रधानाध्यापक 3 सहायक अध्यापक एक शिक्षामित्र सहित कुल 5 लोग कार्यरत है। जिसमें सहायक अध्यापक मुकुल पांडेय कभी भी विद्यालय नहीं आते हैं। 1 माह में 1 दिन आकर अध्यापकों को डरा धमका कर पूरे माह की हाजिरी भर जाते हैं। इससे बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि बीएसए बेसिक शिक्षा अधिकारी को कई बार सूचनाएं दी गई पर कुछ नहीं हुआ। प्रधान कस्तूरी ने लापरवाह अध्यापकों पर कार्रवाई की मांग की है। डीएम मनोज कुमार ने बताया कि इस मामले की बीएसए ने जांच के निर्देश दिए गए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button