School Inspections (निरीक्षण)Uncategorized

School Inspections // परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित मिलने पर, बीएसए ने 117 शिक्षकों का काटा वेतन


School Inspections //  परिषदीय विद्यालयों में अनुपस्थित मिलने पर, बीएसए ने 117 शिक्षकों का काटा वेतन

गोरखपुर:- जिले के परिषदीय विद्यालयों में अक्टूबर-नवंबर माह में हुए सघन निरीक्षण के दौरान 117 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित मिले थे। शिक्षकों की इस अनुशासनहीनता पर कार्रवाई करते हुए बीएसए ने शिक्षकों की अनुपस्थित दिन के वेतन कटौती की है।

बीएसए के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी व जिला समन्वय को ने 21 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया था।

औचक निरिक्षण में माह अक्टूबर-नवम्बर में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित मिले थे 117 शिक्षक:-

बीएसए के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों ने 21 अक्टूबर से 18 नवंबर के बीच विद्यालयों का औचक निरिक्षण किया था। इस दौरान खोराबार ,पिपराइच, गोला, पिपरौली चरगांवा,सरदानगर, बांसगांव, पाली, जंगल, कौड़िया गगहा, उरुआ, सहजनवा, कैंपियरगंज, भरोहिया तथा नगर क्षेत्र के विद्यालयों में 9 दर्जन से भी अधिक शिक्षक अनुपस्थित मिले। स्कूल में न तो उन्होंने कोई सूचना दी थी और न ही ऑनलाइन अवकाश के लिए आवेदन किया था। कई शिक्षक तो ऐसे हैं जो अक्सर बिना किसी सूचना के स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं। निरीक्षण होने पर ही उनके विरुद्ध कार्रवाई हुई है। निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षकों का अनुपस्थित दिन का वेतन काटा गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button