Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सरल ऐप पर दूसरे दिन भी ओएमआर शीट अपलोड नहीं हुई


सरल ऐप पर दूसरे दिन भी ओएमआर शीट अपलोड नहीं हुई

लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक दूसरे दिन बुधवार को भी बच्चों की ओएमआर शीट सरल ऐप पर अपलोड नहीं कर सके। तकनीकी खामी के चलते ऐप ने काम नहीं किया। जिसकी वजह से किसी भी बच्चे की ओएमआर शीट ऐप पर अपलोड नहीं हुई। मंगलवार को लखनऊ के करीब दो लाख बच्चों ने पहली बार ओएमआर से निपुण मूल्यांकन परीक्षा दी थी। ऐप पर ज्यादा दबाव होने की वजह से बेसिक शिक्षक विभाग ने मण्डल के जिलों में अलग-अलग समय तय किया लेकिन फिर भी शिक्षक ओएमआर शीट अपलोड नहीं कर पाए।

शिक्षकों का कहना है कि कई बार ओएमआर शीट स्कैन हो जा रही थी लेकिन कुछ देर में तकनीक खामी के चलते आगे ऐप काम नहीं करती है। यह सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। बुधवार को स्कूलों के शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाए शीट अपलोड करने के काम में लगे रहे। प्राइमरी, जूनियर, कम्पोजिट और कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूलों के करीब दो लाख छात्र और छात्राओं की मंगलवार को निपुण लक्ष्य और लर्निंग आउट कम परीक्षा ओएमआर शीट से करायी गई थी।

तकनीकी खामी के चलते दूसरे दिन भी ओएमआर शीट अपलोड नहीं हो पायी। बुधवार को एबीएसए और कई शिक्षकों की ओर से इसकी जानकारी दी गई। विभाग की ओर से ऐप की खामियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।- अरुण कुमार, बीएसए

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version