विशिष्ट बीटीसी के 46,189 शिक्षकों को पुरानी पेंशन देने पर विचार
लखनऊः विशिष्ट बीटीसी के तहत परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में भर्ती 46, 189 सहायक अध्यापकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने पर सरकार विचार करेगी। विधान परिषद में पीठ की ओर से सरकार को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए गए। इस पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने यह आश्वासन दिया। निर्दलीय समूह के राजबहादुर सिंह चंदेल व डा. आकाश अग्रवाल ने कहा कि इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन 20 फरवरी 2004 को जारी हुआ था। विभागीय देरी के कारण तैनाती दिसंबर 2005 व जनवरी 2006 में हुई। अब सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश जारी हुआ है कि 28 मार्च 2005 के पूर्व जिन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुए, उन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।