40 हजार अध्यापकों को पुरानी पेंशन की जगी उम्मीद

2004 बैच के शिक्षकों ने दिया प्रत्यावेदन।

जेडीएससीईआरटी ने भेजा पत्र

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!  

प्रयागराज:- विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के लगभग 40 हजार परिषदीय शिक्षकों को पुरानी पेंशन की उम्मीद जगी है। शिक्षकों ने राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को प्रत्यावेदन देकर पुरानी पेंशन से लाभान्वित करने का अनुरोध किया था। इस पर एससीईआरटी के संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रशिक्षण डॉ. आशुतोष दुबे ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल को 27 अप्रैल को पत्र भेजकर नियमानुसार कार्रवाई को कहा है।

यूपी में विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच का विज्ञापन नई पेंशन योजना लागू होने से लगभग सवा साल पहले 14 जनवरी 2004 को जारी हुआ था, लेकिन चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिसंबर 2005 और जनवरी 2006 में मिलने के कारण उन्हें अब तक पुरानी पेंशन का लाभ नहीं मिल सका है। इससे पहले भी ये शिक्षक हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक पुरानी पेंशन बहाली की लड़ाई लड़ चुके हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली। पिछले साल 28 जुलाई को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने स्पष्ट किया था कि एक जनवरी 2004 से पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित कर्मियों को पुरानी पेंशन का आदेश जारी करने में कोई कानूनी बाधा नहीं है।

 आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply