Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने खोला मोर्चा


पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने खोला मोर्चा

पुरानी पेंशन बहाल करो और एनपीएस गो बैक के नारे लगाये

प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन में किया प्रदर्शन

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

संतकबीरनगर : प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए जिले के सभी माध्यमिक विद्यालयों के गेट पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने को लेकर आंदोलन किया। शिक्षकों ने एनपीएस गो बैक के नारे लगाए। मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी ने कहा कि हमें नई पेंशन योजना स्वीकार नहीं है, जो पुरानी पेंशन की बात करेगा, वही देश और प्रदेश में राज करेगा।

जिलाध्यक्ष महेश राम के नेतृत्व में सीता राम इंटर कॉलेज सिरसी के शिक्षकों ने पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर एकजुटता का परिचय दिया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सांसदों और विधायकों को पेंशन दी जा सकती है तो शिक्षकों और कर्मचारियों को क्यों नहीं दी जा सकती है। इन्हें भी हर हाल में पुरानी पेंशन मिलनी चाहिए। नारा लगाते हुए कहा कि अपनों को पेंशन, हमको टेंशन नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। जिला मंत्री गिरजानंद यादव के नेतृत्व में मौलाना आजाद इंटर कॉलेज के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया। पुरानी पेंशन आंदोलन को लेकर धनघटा तहसील के पोली, हैसर बाजार व नाथनगर के विद्यालयों में भी विरोध प्रदर्शन किया गया। रावल तहसील के खीरा सत बेलहर बघौली ब्लॉकों के विद्यालयों पर भी प्रदर्शन का आयोजन किया गया। खलीलाबाद, सेमरियावा, महुली, मगहर में भी शिक्षकों ने प्रदर्शन किया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version