नए साल में कर्मचारियों को मिलेगा ओपीएस का तोहफा
महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने का भी किया है एलान
शिमला। नए साल की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) का तोहफा मिलेगा। इस तोहफे को देने के लिए नई सुक्खू सरकार बाध्य है, क्योंकि कांग्रेस ने इसे पहली ही कैबिनेट में देने का वायदा किया है। कैबिनेट के गठन के बाद इस बारे में निर्णय ले लिया जाएगा। इसके अलावा महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह और युवाओं को रोजगार जैसे तोहफे भी मिल सकते हैं। प्रदेश में नए वर्ष में कई बड़े प्रोजेक्ट पूरे होंगे। एम्स विलासपुर में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा भी मिलेगी।
ऊना में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर, बल्क ड्रग पार्क और इथेनॉल पार्क का काम भी शुरू हो सकता है। कुल्लू जिले में नए साल में जलोड़ी टनल व बिजली महादेव रोपवे की सौगात मिलने वाली है।
हिमाचल प्रदेश में नए साल में तीन नए नगर निगम बनाए जा सकते हैं। ऊना, हमीरपुर और बदी बरोटीवाला में नए नगर निगम बनाने की प्रक्रिया को शुरू करने पर सरकार विचार कर रही है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इस बारे में निर्देश जारी कर रखे हैं। नए वर्ष में हिमाचल प्रदेश में सड़कों पर ज्यादा इलेकि्ट्रक गाडि़यां नजर आएंगी। प्रदेश सरकार ने पुरानी गाडि़यों को अव इलेकि्ट्रक वाहनों से बदले जाने की योजना पर काम शुरू कर दिया है
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat