Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षक सम्मेलन में उठी पुरानी पेंशन बहाली की आवाज, कहा वोट की चोट से मानेगी सरकार


शिक्षक सम्मेलन में उठी पुरानी पेंशन बहाली की आवाज, कहा वोट की चोट से मानेगी सरकार

अलीगढ़:- अलीगढ़ की नुमाइश में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षक सम्मेलन का आयोजित किया गया। सम्मेलन में संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल कराकर ही दम लेंगे। शिक्षकों को शिक्षक ही रहने दिया जाए। उनसे अन्य गैर शैक्षणिक कार्य न कराए जाएं। प्रांतीय महामंत्री संजय सिंह ने कहा की पंचम वेतनमान से लेकर जितनी भी उपलब्धियां शिक्षकों को मिली हैं, वह सब प्राथमिक शिक्षक संघ की देन है।कोषाध्यक्ष शिवशंकर पांडेय ने कहा कि शिक्षक एकता के बल पर किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

पूर्व एमएलसी जगवीर किशोर जैन ने कहा कि सरकार केवल वोट के चोट से ही मानेगी। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि सरकार शिक्षा को निजीकरण की ओर धकेल रही है। बीएसए सतेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षकों की हर समस्याए दूर होगी। शिक्षाविद् डॉ. रक्षपाल सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बहुत खामियां हैं। सम्मेलन में वित्त एवं लेखाधिकारी प्रशांत कुमार, राजेश कटारा, राधेश्याम शर्मा, डॉ. हरेंद्र सिंह, अमित चौहान आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन जिला मंत्री मुकेश कुमार सिंह ने किया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version