विधानसभा चुनाव-2022

#OPS Restore || पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का स्वागत


पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा का स्वागत

लखनऊ:-अटेवा पेंशन बचाओ मंच पुरानी पेंशन बहाली व निजीकरण को रोकने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है। इसी का नतीजा है कि इस विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली को शामिल किया है।

विभिन्न राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों से मिलकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर अटेवा प्रतिनिधिमंडल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की थी। अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के साथ सपा ने शिक्षक कर्मचारियों के लिए सरकार बनते ही पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की इस पर प्रदेश के शिक्षक कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ के प्रधान महासचिव अशोक कुमार ने कहा सपा के इस निर्णय का स्वागत करते हैं और आज हमारे कर्मचारियों में उत्साह का संचार हुआ है साथ ही उनकी उम्मीद भी जग गई है। अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ राजेश कुमार भी मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button