School Inspections (निरीक्षण)

परिषदीय विद्यालयों की स्थिति जांचने को जिलों में निरीक्षण करेंगे अधिकारी


परिषदीय विद्यालयों की स्थिति जांचने को जिलों में निरीक्षण करेंगे अधिकारी

लखनऊ:- प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील व कस्तूरबा विद्यालयों में भोजन वितरण की गुणवत्ता व स्वच्छता की असलियत परखने के लिए राज्य स्तरीय निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए 75 अधिकारियों को जिले आवंटित कर दिए गए हैं। यह निरीक्षण 9-10 और 13-14 दिसंबर को किए जाएंगे।

महानिदेशक अनामिका सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि यह अधिकारी अलग अलग विकास खंडों के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों के न्यूनतम 5 प्राथमिक व पांच उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिड डे मील वितरण की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे। मॉनिटरिंग के लिए प्रोफार्मा जारी कर दिया गया है। यह अधिकारी निशुल्क सामग्री के लिए दी जा रही डीबीटी प्रणाली की स्थिति भी जांचेंगे। निरीक्षण के बाद संबंधित निदेशालय व प्राधिकरण को अधिकारी अपने स्तर से सूचित करेंगे और इन पर तो वित्त कार्रवाई करते हुए सुधार की कार्रवाई की जाएगी सीमेट सुत्ता सिंह को प्रयागराज, अपर परियोजना निदेशक सरिता तिवारी को बलिया, जेडी एससीईआरटी अजय सिंह को उन्नाव, जेडी निदेशालय गणेश कुमार को मऊ, प्रचार्य डायट लखनऊ पवन कुमार सचान को कौशांबी, वरिष्ठ विशेषज्ञ समग्र शिक्षा राजेंद्र प्रसाद को लखीमपुर खीरी, डीडी निदेशालय अशोक कुमार को कन्नौज की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button