ख़बरों की ख़बर

इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में कम आवेदन पर अफसरों नोटिस, 25 जिलों से एक भी आवेदन नहीं आया


सभी डीआईओएस को पत्र भेजकर नामांकन संख्या बढ़ाने के निर्देश

25 जिलों से एक भी आवेदन नहीं आया

लखनऊ:-इन्सपायर अवार्ड मानक योजना में लखनऊ समेत दूसरे जिलों से कम आवेदन आने पर माध्यमकि शिक्षा निदेशक ने नाराजगी जतायी है। निदेशक डॉ. सरिता तिवारी ने प्रदेश के सभी डीआईओएस को नोटिस जारी कर सख्त हिदायत दी है कि वो जिलों के स्कूलों के प्रधानाचार्यों से संपर्क कर बच्चों के ऑनलाइन आवेदनों की संख्या बढ़ाएं।प्रदेश में अभी तक 2736 छात्रों ने नामांकन किया है।

इनमें करीब 25 जिलों से अभी तक एक भी आवेदन नहीं किया गया है। लखनऊ मण्डल से 455 नामांकन हुए हैं। इनमें लखनऊ से 21 आवेदन हुए हैं। लखनऊ मण्डल के जेडी सुरेन्द्र तिवारी ने भी मंगलवार को मण्डल के डीआईओएस से आवेदन बढ़ाने के निर्देश दिये हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button