स्कूलों को बेहतर बनाएं अधिकारीः बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ डीएम विजय किरन आनंद ने की समीक्षा बैठक

गोरखपुर:- जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी व शिक्षक अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करें और स्कूलों को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य करें । कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर को जल्द से जल्द पूर्ण कराएं । 16 जून से स्कूल खुलने के पूर्व सभी तैयारी पूरी हो जाए , जिससे निपुण भारत के लक्ष्यों को जल्द प्राप्त किया जा सके ।

डीएम शुक्रवार को एनेक्सी सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे । निपुण भारत , शारदा , समर्थ , कायाकल्प , मिशन प्रेरणा , जल जीवन मिशन , विद्युतीकरण , चहारदीवारी , शौचालय व पेयजल आदि योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि चाहे मनरेगा से हो या ग्राम निधि से या कंपोजिट से , स्कूलों में ये सभी कार्य शीघ्र समाप्त कर लिए जाए । उन्होंने कहा , अच्छा कार्य करने वाले ग्राम प्रधान को सम्मानित किया जाएगा । उन्होंने सरल एप से हुए बच्चों के मूल्यांकन का प्रगति पत्र वितरण समारोह जून के अंत में आयोजित कराने के निर्देश दिए ।

मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह ने समर्थ , शारदा , कस्तूरबा योजना से जुड़ी खान एकेडमी और विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा के दौरान सभी खंड शिक्षाधिकारियों को प्रत्येक सूचनाओं से अपडेट रहने के निर्देश दिए । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह ने विद्यालय में नामांकन के लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निर्देश दिए । साथ ही कहा कि सभी शिक्षक व अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करें । जिला समन्वयक विवेक जायसवाल ने गणित व विज्ञान के प्रशिक्षण के लिए गांधी नगर जाने वाली टीम को कार्य विभाजन के साथ आवश्यक निर्देश दिए । बैठक में सहायक वित्त लेखाधिकारी , जिला समन्वयक , समस्त खंड शिक्षाधिकारी , डायट के समस्त प्रवक्ता , एसआरजी व एआरपी मौजूद रहे ।


Leave a Reply