846 स्कूलों में झांकने तक नहीं गए अफसर, डीजी स्कूल शिक्षा ने दिए विशेष निरीक्षण अभियान चलाने के निर्देश

सुल्तानपुर:- जुलाई में तीन बार चलाए गए निरीक्षण अभियान में जिले के दूरस्थ इलाकों में स्थित 846 परिषदीय विद्यालयों में कोई अधिकारी झांकने तक नहीं पहुंचा । डीजी स्कूल शिक्षा ने इस पर सख्त रुख अख्तियार किया है । उन्होंने एक से 15 सितंबर तक विशेष निरीक्षण अभियान चलाकर छूटे हुए विद्यालयों का औचक निरीक्षण कराने का निर्देश दिया है ।

दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण करने जाने से अधिकारी कतराते हैं । इन विद्यालयों में पहुंचने के लिए सुलभ रास्ता नहीं होने के साथ समय अधिक लगता है । इस पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कड़ा एतराज जताया है महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि जुलाई व अगस्त महीने में तीन बार निरीक्षण अभियान चलाया गया । इसके बाद भी दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया गया । इस स्थिति पर उन्होंने चिंता जाहिर की है ।

इसके साथ ही एक से 15 सितंबर तक विशेष निरीक्षण अभियान चलाने का निर्देश दिया है । उन्होंने कहा है कि पूर्व के निरीक्षण अभियान में छूटे हुए विद्यालयों का जायजा प्राथमिकता पर लिया जाए । प्रतिदिन सुबह छह बजे खंड शिक्षा अधिकारियों और जिला समन्वयकों को चिह्नित विद्यालयों में भेंजे । अनुपस्थित पाए जाने वाले अध्यापकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट मांगी गई है । एक से 15 सितंबर तक चलने वाले अभियान के बाद 16 सितंबर को डीजी इसकी समीक्षा करेंगे ।


Leave a Reply