बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

शिक्षकों का वेतन काटने पर आपत्ति, बीएसए के विरुद्ध बेसिक शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र


शिक्षकों का वेतन काटने पर आपत्ति, बीएसए के विरुद्ध बेसिक शिक्षा मंत्री को लिखा पत्र

एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने की बीएसए पर कार्रवाई की मांग

अलीगढ़ : अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने पर एमएलसी डा . मानवेंद्र सिंह ने आपत्ति जताई है । उन्होंने बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह को पत्र लिखकर बीएसए के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है । पत्र की प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा व महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भी भेजी गई है ।

एमएलसी ने पत्र में लिखा है कि महानिदेशक स्कूल शिक्षा व राज्य परियोजना ने 18 जुलाई को आदेश जारी कर कहा था कि प्रतिदिन सुबह छह बजे बीएसए समस्त अधिकारियों को कार्यालय पर विद्यालयों बुलाकर में छापामारी कराएं । अनुपस्थित शिक्षकों विरुद्ध कार्रवाई के जाए । की बीएसए 18 जुलाई को टीम गठित कर विद्यालय में छापामारी कराई और 24 शिक्षकों एक दिन का वेतन काटने का के निर्देश दिए , नैसर्गिक जो न्याय के विरुद्ध है । किसी शिक्षक को पहले बताओ नोटिस कारण दिया जान चाहिए । ऐसा न कर बीएसए ने वेतन काटने का आदेश जारी कर दिया ।

देर से आना अनुपस्थित होना नहीं:

एमएलसी ने कहा है कि स्कूल में देर से आना अनुपस्थित होना नहीं है । दोनों में अंतर है । किसी कारण से शिक्षक को स्कूल आने में देर हो जाए तो अनुपस्थित नहीं मान सकते । बीएसए ने ऐसा ही मानकर कार्रवाई की है , गलत है । आदेश में स्पष्टता होनी जो चाहिए । एमएलसी ने बताया कि इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री व मुख्य सचिव से वार्ता भी हुई है ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button