प्रयागराज: अंक सुधार परीक्षा के मूल्यांकन में लगे शिक्षकों को मौखिक रूप से नवमी और दशहरा के दिन भी बुलाया गया है। इसकी सूचना मिलने पर विधान परिषद में नेता शिक्षक दल सुरेश त्रिपाठी ने बुधवार को यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल से मुलाकात कर आपत्ति जताई। शिक्षक विधायक ने सवाल किया कि आखिरकार किस आदेश के तहत शिक्षकों को बुलाया जा रहा है। शिक्षक विधायक ने बताया कि सचिव ने इससे अनभिज्ञता जताई और जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा को फोन करके गुरुवार व शुक्रवार को मूल्यांकन के लिए किसी शिक्षक को मूल्यांकन केंद्र पर आने बाध्य नहीं करने के निर्देश दिए। प्रतिनिधिमंडल में कुंज बिहारी मिश्र, राम सेवक त्रिपाठी, मंडलीय मंत्री अनुज कुमार पांडेय, रवींद्र त्रिपाठी आदि रहे