Uncategorized

एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती परीक्षा में करीब 100 उत्तरों पर आपत्ति


एडेड जूनियर हाईस्कूल भर्ती परीक्षा में करीब 100 उत्तरों पर आपत्ति

प्रयागराज: एडेड जूनियर हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक के लिए हुए चयन परीक्षा 2021 की उत्तरमाला पर 754 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराई है। वेबसाइट पर आपत्तियां दोनों पाली के प्रश्न पत्रों के उत्तर माला पराई हैं। इसमें प्रथम पाली की परीक्षा के हिंदी विषय के उत्तरों पर भी आपत्ति की गई है दूसरी पाली के प्रश्नपत्र के सवालों के उत्तरों पर भी आपत्ति की गई है दूसरी पाली के प्रश्न पत्र के सवालों के उत्तर को मिलाकर करीब 100 उत्तरों को चुनौती दी गई है।

परीक्षा कराए जाने के बाद परीक्षा नियामक प्राधिकरण सचिव संजय कुमार उपाध्याय ने उत्तर माला जारी कर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी थी। इसके लिए निर्धारित प्रति प्रश्न आपत्ति ₹500 शुल्क की दर से अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन भुगतान किया है। प्रथम पाली की परीक्षा में सामान्य ज्ञान,सामान्य अध्ययन, अंग्रेजी,विज्ञान और गणित विषय के उत्तरों पर साक्ष्य के साथ आपत्ति दर्ज कराई गई। प्रधानाचार्य पद के लिए हुई दूसरी पाली की परीक्षा के सवालों के उत्तरों पर भी आपत्ति है। अब इन आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञ से कराया जाएगा। अभ्यर्थी की आपत्ति सही पाए जाने पर उत्तरमाला संशोधित जारी की जाएगी इसके लिए 10 नवंबर 2021 की तारीख तय की गई है। सही आपत्ति वाले अभ्यर्थियों का शुल्क ऑनलाइन रिफंड कर दिया जाएगा।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button