Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षक भर्ती में ओबीसी आयोग ने तलब की रिपोर्ट


शिक्षक भर्ती में ओबीसी आयोग ने तलब की रिपोर्ट

प्रयागराज: गोविंद बल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग में योग्य अभ्यर्थी न मिलने पर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने संस्थान को पत्र लिखकर जवाब मांगा है। आयोग ने दो दिन के भीतर जवाब देने को कहा है।बुधवार को राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग के डायरेक्टर एडमिन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विवेक राज, कैंपस लॉ केंद्र, विधि संकाय, दिल्ली विश्वविद्यालय और मयंक यादव, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस मुंबई ने आयोग से शिकायत की है कि शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग की सीटों पर नन फाउंड सुटेबल (एनएफएस) कर दिया गया है।

इनकी शिकायत पर आयोग ने संस्थान से 1997, 2005, 2019 और 2020 मे शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक पदों का रोस्टर उपलब्ध कराने को कहा है। इसके साथ ही विगत पांच वर्षों हुई नियुक्तियों का विवरण, अंतिम तीन वर्ष का सलेक्शन कमेटी की रिपोर्ट और शैक्षिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर विगत दस वर्षों कितने एनएसएफ हैं इनकी रिपोर्ट दो दिन के भीतर शपथपत्र के साथ उपलब्ध कराने को कहा है।विदित हो कि संस्थान में सात पदों पर शिक्षक भर्ती हुई। असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर पांच नियुक्ति की गई है। जिसमें ओबीसी वर्ग में एनएफएस है। वहीं, एसोसिएट प्रोफेसर पद पर दो पदों पर नियुक्ति हुई है। इसमें में भी ओबीसी वर्ग में एनएफएस है। वहीं प्रोफेसर के पद भी एनएफएस है।

इनका कहना है

“ओबीसी आयोग का पत्र मिला है। आयोग के मांगे गए जवाब शीघ्र ही भेज दिए जाएंगे। संस्थान स्पेशल ड्राइव मिशन मोड में बैकलॉग पदों को भरने के लिए जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरु करेगा।”

– प्रो. बद्री नारायण निदेशक, जीबी पंत।


Exit mobile version