Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

NVS Class 6th Admission 2024: नवोदय विद्यालय में 6वीं क्लास में ए़डमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, प्रवेश के लिए देखें जरूरी डीटेल्स


NVS Class 6th Admission 2024: नवोदय विद्यालय में 6वीं क्लास में ए़डमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, प्रवेश के लिए देखें जरूरी डीटेल्स

 जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं क्लास में एकेडमिक ईयर 2024-2025 के लिए एडमीशन की कवायद शुरू हो गई है। एडमीशन के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी गई है।

NVS Class 6th Admission 2024

कैंडिडेट के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख 10 अगस्त 2023 घोषित की गई है। वे स्टूडेंट जो 5वीं क्लास में हैं और जिनका जन्म 1 मई 2012 से पहले हुआ है वे अप्लाई कर सकेंगे। ज्यादा डीटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in चेक कर सकते हैं।

देश में कुल 661 नवोदय विद्यालय
देश भर में 638 जिलों में कुल 661 नवोदय विद्यालय हैं। इसमें भोपाल रीजन में 113 विद्यालय, चंड़ीगढ़ 59, हैदराबाद रीजन में 77, जयपुर में 65, लखनऊ में 89, पटना में 85, पुणे में 73 और शिलांग में 100 नवोदय विद्यालय हैं।

NVS 6th Class Registration 2024-2025 ऐसे करें

ये है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

NVS Class 6th Admission 2024: क्लास 6 में एडमीशन के लिए उम्र तय
नवोदय विद्यालय में कक्षा 6, 9 औ 11 में ही एडमीशन होता है। वह भी 9 और 11 में सीटें न के बराबर होती हैं। कक्षा 6 में ही ज्यादातर एडमीशन लिए जाते हैं। क्लास 6 में एडमीशन के लिए स्टूडेंट की उम्र 9 से 13 साल के बीच होनी चाहिए और वह 5वीं क्लास रिकग्नाइज्ड स्कूल से पास हो।

NVS 6th Class Admission: दूसरी बार एंट्रेंस में नहीं शामिल हो सकते
नवोदय विद्यालय में एंट्रेंस प्रक्रिया काफी टफ होती है। कैंडिडेट को नवोदय स्कूल में एडमीशन के लिए जीवन में केवल एक बार ही मौका मिलता है। कोई भी कैंडिडेट एंट्रेंस एग्जाम में दूसरी बार शामिल नहीं हो सकता है। यदि डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के दौरान ऐसा पाया गया तो उसका रजिस्ट्रेशन कैंसिल कर दिया जाता है।

जेवीएस में दूसरे जिले के कैंडिडेट का एडमीशन नहीं
नवोदय विद्यालय में एडमीशन की एक शर्त ये भी है कि स्टूडेंट को उसी जिले का निवासी होना चाहिए जहां स्कूल है। बाहरी जिले के कैंडिडेट को एडमीशन नहीं दिया जाता है।

जेवीएस एडमीशन 2024-2025 में रूरल एरिया के बच्चों के लिए फिक्स परसेंटेज
नवोदय विद्यालय में रूरल एरिया के बच्चों को एडमीशन के लिए विशेष तरजीह दी जाती है। विद्यालय में मिनिमम 75 फीसदी कैंडिडेट रूरल एरिया के भर्ती किए जाते हैं। जबकि 25 परसेंट स्टूडेंट्स शहरी एरिया के लिए जाते हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version