Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

NTA CUET Exam || एनटीए साल में दो बार आयोजित कर सकता है सीयूईटी परीक्षा–यूजीसी चेयरमैन, अभ्यर्थियों को स्कोर सुधारने हेतु मिलेंगे 2 अवसर


सीयूईटी 2022 के दो बार आयोजन से उम्मीदवारों को स्कोर में सुधार करने के लिए दो अवसर मिलेंगे

नई दिल्ली:- कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) को लेकर एक और अपडेट सामने आया है। इसके अनुसार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा सीयूईटी का आयोजन जेईई मेन की तरह ही साल में दो बार किया जा सकता है। हालांकि, यदि यह निर्णय लिया जाता है तो इसे अगले वर्ष यानि 2023 से लागू किया जा सकेगा। यह जानकारी, यूजीसी चेयरमैन एम. जगदेश कुमार ने आज, 29 मार्च 2022 को पत्रकारों से बात करते हुए साझा की। बता दे कि इस साल सीयूईटी का आयोजन एक ही बार किया जाना है, जो कि एनटीए द्वारा सीयूईटी 2022 शेड्यूल के अनुसार जुलाई के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है।

भले ही यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है की सीयूईटी का आयोजन दो बार किया जाएगा, लेकिन संभावना है कि इस परीक्षा का भी जेईई मेन की तरह ही आयोजित किया जाएगा। इससे छात्रों को यह फायदा होगा कि उन्हें अपने स्कोर में सुधार करने के लिए दो अवसर मिलेंगे। यदि समान मॉडल लागू किया जाता है, तो छात्रों के पास एक या दोनों परीक्षाओं में बैठने का विकल्प होगा। दोनों के मामले में – दोनों में से बेहतर स्कोर को अंतिम परिणाम के रूप में लिया जाएगा।बता दें कि यूजीसी ने हाल ही में घोषणा की है कि स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी 2022 स्कोर के आधार पर किया जाएगा। सभी 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और उनसे सम्बद्ध महाविद्यालयों में यूजी के साथ-साथ पीजी प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर पर विचार करेंगे। यूजी दाखिले में बोर्ड परीक्षा परिणाम पर विचार नहीं किया जाएगा। हालांकि, विश्वविद्यालयों को छूट दी गई है कि वे बोर्ड परीक्षा के आधार पर पात्रता मानदंड निर्धारित कर सकते हैं।इस घोषणा के बाद, राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी यानि एनटीए, जो परीक्षा आयोजित करेगी, ने सीयूईटी 2022 अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस वर्ष के लिए, हालांकि, परीक्षा केवल एक बार और जुलाई में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी विस्तृत कार्यक्रम 2 अप्रैल, 2022 को जारी किया जाएगा।


Exit mobile version