ख़बरों की ख़बर

NPS Contribution Amount || जिले के शिक्षकों के एनपीएस के लिए 07 करोड़ जारी


वाराणसी:- जिले के माध्यमिक शिक्षकों के एनपीएस खातों में बकाया सरकारी अंशदान जल्द पूरा होने की उम्मीद है। शुक्रवार को वित्त नियंत्रक की तरफ से सात करोड़ रुपए एनपीएस में सरकारी अनुदान के लिए जारी कर दिए गए। शिक्षक नेता सुधांशु शेखर त्रिपाठी ने प्रकरण से वित्त नियंत्रक एवं अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक अवगत कराया था।

उन्होंने बताया कि वाराणसी खंड द्वारा एनपीएस से आच्छादित माध्यमिक शिक्षकों के खाते में निर्मित कटौती के सापेक्ष सरकारी अनुदान जमा करने के लिए ₹7 करोड़ जारी होने के बाद को धनराशि ₹15 करोड़ प्राप्त हो चुकी है। हालांकि उन्होंने जिले के विभागीय कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से अब तक सत्र 2021-22 में केवल मार्च तक का ही अंशदान जमा किया जा सका है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक से अंशदान जल्द जमा करने की मांग की है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button