बढ़े डीए के लिए अभी करना होगा इंतजार
माह मार्च की निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल-11 & 12 की लिंक, Join
मॉड्यूल-11 “शिक्षण, अधिगम,मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ICT” की प्रश्रोत्तरी का हल।
मॉड्यूल-12 “बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण” की प्रश्नोत्तरी का हल।
लखनऊ:-जनवरी 2022 से मिलने वाले महंगाई दर महंगाई राहत के लिए राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को प्रदेश में नई सरकार के गठन तक इंतजार करना पड़ सकता है । गौरतलब है कि जुलाई 2022 से डीए/डीआर में तीन फीसदी की वृद्धि प्रस्तावित है। इसका लाभ कर्मचारियों और पेंशनर्स को एक जुलाई 2022 से मिलना है । केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को जनवरी 2022 के महंगाई भत्ता ( डीए ) और महंगाई राहत ( डीआर ) का तोहफा होली से पहले दे सकती है । इससे संबंधित आदेश जल्द जारी हो जाएगा । केंद्र द्वारा आदेश जारी करने के बाद राज्य सरकार की तरफ से एक सप्ताह में राज्य से डीए – डीआर दिए जाने से संबंधित आदेश जारी किया जाता रहा है ।