अब शिक्षा मंत्रालय निपटाएगा डिजिटल मार्कशीट का विवाद

प्रयागराज:- डिपाजिटरी नेशनल एकेडमिक ( नैड ) और उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के बीच चल रही खींचतान में फंसी 2.36 लाख विद्यार्थियों की डिजिटल मार्कशीट के प्रकरण को उच्च शिक्षा मंत्रालय निपटाएगा । प्रदेश की उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने मुवि की डिजिटल मार्कशीट प्रकरण को संज्ञान में लिया है । उन्होंने कहा कि प्रारूप की वजह से नैड पोर्टल पर मार्कशीट अपलोड करने का काम नहीं रुकने दिया जाएगा । नैड के अधिकारियों से भी प्रारूप की समस्या को लेकर बात की जाएगी ।

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 2.36 लाख विद्यार्थियों की मार्कशीट के डिजि लाकर पर अपलोड करने की प्रक्रिया नैड के प्रारूप के कारण अधर में अटकी है । मुवि और नैड के बीच प्रारूप को लेकर सहमति नहीं बन पाई , इसकी वजह से मुवि की एक भी मार्कशीट डिजि लाकर पर नहीं भेजी जा सकी , जबकि मुवि की स्थापना से लेकर 2021 तक की सारी डिग्रिया नैड के जरिए डिजि लाकर पर अपलोड कर दी गई हैं । दैनिक जागरण ने 17 जून के अंक में खबर प्रकाशित किया तो मंत्री रजनी तिवारी ने उसे संज्ञान में लिया । कहा कि इस संबंध में मुवि प्रशासन और शासन के अधिकारियों से जानकारी लेकर समस्या का समाधान निकाला जाएगा ।


Leave a Reply