अब माध्यमिक शिक्षा विभाग भी होगा महानिदेशक सर के अधीन

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

अब माध्यमिक शिक्षा विभाग भी होगा महानिदेशक सर के अधीन

लखनऊ : अब माध्यमिक शिक्षा विभाग भी महानिदेशक के अधीन होगा। वेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के वीच वेहतर समन्वय के लिए प्रदेश सरकार इसकी तैयारी कर रही है। जल्द कैविनेट में इसका प्रस्ताव लाया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा, वेसिक शिक्षा, सभी के लिए शिक्षा परियोजना, एससीईआरटी, मिड-डे मील और वैकल्पिक शिक्षा एवं साक्षरता निदेशालय के अलग-अलग निदेशक होते हैं। करीब तीन साल पहले स्कूल शिक्षा महानिदेशक का पद सृजित किया गया था ।

अब माध्यमिक शिक्षा को भी महानिदेशक के ही अधीन करने की तैयारी है। इसके पीछे सरकार का मानना है कि वेसिक और माध्यमिक शिक्षा में अधिकारियों का एक ही कैडर होता है। केंद्र में भी दोनों एक ही विभाग के अधीन हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version