महिला कल्याण विभाग ने तैयार किया राशि बढ़ाने का प्रस्ताव
लखनऊ:- महिला कल्याण विभाग ने भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुसार ‘ मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ‘ के लाभार्थियों को अब 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये करने का प्रस्ताव तैयार किया है । इस योजना की राशि में वृद्धि किए जाने पर करोड़ 32.75 रुपये खर्च होंगे । इसी कड़ी विभाग ने शुरूआत के 100 दिनों में निराश्रित महिलाओं के प्रथम तिमाही का पेशन की राशि 930 करोड़ रुपये जारी करने का लक्ष्य रखा है ।
इसके अलावा शाहजहांपुर में एक नया राजकीय बाल संप्रेक्षण गृह स्थापित करने का भी फैसला लिया गया है । इसी के साथ इस योजना के नये लाभार्थियों को लाभ देने के लिए 15 दिन के भीतर स्वावलंबन कैंप का भी आयोजन किया जाएगा । इस अवधि में विभाग द्वारा पूर्व से संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में राशि स्थानांतरित की जाएगी । इसके अलावा नई पहल के तहत बच्चों की देखरेख करने वाली संस्थाओं की समीक्षा करने , किशोर न्याय बोर्डों और बाल कल्याण समितियों की कार्य प्रणाली को और बेहतर करने के लिए मिशन वात्सल्य योजना ‘ नाम से एक नई योजना की भी शुरूआत की जाएगी ।