बेसिक शिक्षा // अब स्कूलों का होगा अपना Sports ROOM

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

अब स्कूलों का होगा अपना Sports ROOM

वाराणसी:- परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता के साथ ही खेलों में प्रतिभाओं को तराशने पर तेजी से काम किया जा रहा है। पिछले दिनों हुई खेलो बनारस प्रतियोगिता से सामने आए बच्चों के खेलों के हुनर को तराशने के लिए शिक्षा निदेशालय गंभीर हुआ है।

बेसिक शिक्षा विभाग के सभी विद्यालयों को खेलों के प्रोत्साहन के लिए अलग से बजट जारी किया गया है। अब यह परिषदीय विद्यालय का अपना स्पोर्ट्स रूम होगा। खेलो बनारस प्रतियोगिता को ग्राम पंचायत स्तर से शुरू कर जिला और मंडल स्तर तक कराया गया विभिन्न खेलों के अलग-अलग वर्गों में कक्षा 8 तक के बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया बच्चों ने ना सिर्फ कई दिन पहले से अभ्यास शुरू कर दिया बल्कि न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर भी शानदार प्रदर्शन किया। खेलों में बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए परिषदीय विद्यालयों को अलग से बजट दिया गया है प्राथमिक विद्यालयों को ₹5000 और जूनियर हाई स्कूल स्तर पर ₹10000 बजट जारी किया गया है। इससे स्कूलों में खेलों के लिए जरूरी सामग्री की खरीददारी करनी है विद्यालयों में खेल प्रशिक्षण के लिए शिक्षक और अनुदेशकों की तैनाती की भी तैयारी है। हालांकि कई स्कूलों में पहले से खेल प्रशिक्षक मौजूद हैं खास बात यह है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में खेलों को स्कूल स्तर से ही मुख्य विषय बनाने की संस्तुति भी की गई है। ऐसे में स्कूल स्तर पर खेलों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है।

खेलों में बच्चों की प्रतिभा को देखते हुए। इन्हें आगे बढ़ाने के लिए यह प्रयास किया गया है। स्कूलों में जल्द ही शारीरिक शिक्षा की आधुनिक सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी।

-राकेश सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


Exit mobile version