अब अनुभवी और प्रशिक्षित अधिकारी ही होंगे बीएसए कार्ययोजना बनाने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में बनी समिति

लखनऊ। प्रदेश में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के पदों पर भविष्य में अनुभवी व प्रशिक्षित अधिकारी की ही तैनाती होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसकी कार्ययोजना बनाने के लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की है। समिति 15 दिन में शासन को रिपोर्ट सौंपेगी।

प्रमुख सचिव दीपक कुमार के आदेशानुसार समिति उप्र शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह- ख के सभी अधिकारियों को विभागीय वित्तीय व ऑडिट नियमों, विधिक, शैक्षिक प्रबंधन आदि का आधारभूत

प्रशिक्षण देने की कार्ययोजना बनाएगी। वहीं यह संस्तुति करेगी कि इस सेवा के अधिकारियों की जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पद पर तैनाती से पूर्व अन्य पदों जैसे वरिष्ठ प्रवक्ता डायट राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, उप सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद व अन्य समकक्ष पदों पर न्यूनतम तैनाती की क्या अनिवार्यता होनी चाहिए? समिति में अध्यक्ष के अलावा पूर्व बेसिक शिक्षा निदेशक व सलाहकार समग्र शिक्षा डीबी शर्मा, संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा भगवती सिंह व उप शिक्षा निदेशक (व्यावसायिक शिक्षा) प्रेमचंद्र यादव सदस्य और संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार सदस्य सचिव होंगे।

अनुभव की कमी से डीआईओएस पद रह रहे खाली

उप्र शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह ख के बीएसए सह जिला विद्यालय निरीक्षक व उसके समकक्षीय राजकीय इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य व वरिष्ठ प्रवक्ता के वर्तमान में 1449 पद सृजित हैं। बीएसए के बाद इन्हीं अधिकारियों की डीआईओएस या समकक्ष पद पर पदोन्नति होती है। शासन के अनुसार समूह ख के उक्त पद अंतः स्थानांतरणीय होने के कारण अक्सर बीएसए के पद पर अनुभवहीन अधिकारियों की तैनाती हो जाती है। इससे मुकदमेबाजी समेत अनेक समस्याएं आती हैं और बड़े पैमाने पर डीआईओएस व समकक्षीय पद खाली रहते हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply