Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सरकारी नौकरी में कार्यभार ग्रहण करने के लिए अब ज्यादा समय, औचित्यपूर्ण प्रार्थना पत्र पर अधिकतम छह माह तक विस्तार संभव


वर्तमान में एक माह का समय , अपरिहार्य परिस्थिति में एक महीने और मिल जाता है विस्तार करते समय कार्यभार ग्रहण करने के लिए एक माह का

लखनऊ:- सरकारी नौकरी में चयनित अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने के लिए अब पहले से अधिक समय मिलेगा । तय समय में कार्यभार ग्रहण न कर पाने पर पहले से ज्यादा समय विस्तार भी दिया जा सकेगा । हालांकि , प्रथम नियुक्ति आदेश की प्राप्ति के छह माह के बाद कार्यभार ग्रहण न करने पर चयनित अभ्यर्थी का नियुक्ति आदेश स्वतः निरस्त हो जाएगा । शासन ने इस संबंध में दिशा – निर्देश जारी किए हैं । प्रदेश में राज्य लोक सेवा आयोग की भर्ती परीक्षाओं व अन्य भर्ती संस्थाओं से चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति देने के संबंध में 15 नवंबर 1999 की व्यवस्था लागू है । इसके तहत संबंधित विभागों से चयन संस्तुतियां व आवंटन प्राप्त होने के तीन महीने के अंदर नियुक्ति आदेश जारी करना अनिवार्य है ।

नियुक्ति आदेश जारी समय देने और अपरिहार्य परिस्थितियों में एक माह और समय बढ़ाने की व्यवस्था है । अक्सर चयनित अभ्यर्थियों को कई कारणों से इस समय सीमा में कार्यभार ग्रहण करने में मुश्किलें आती हैं । शासन ने इस कठिनाई के समाधान के लिए कार्यभार ग्रहण करने की समयसीमा को अब अधिक व्यावहारिक बना दिया है ।

अपर मुख्य सचिव कार्मिक डॉ . देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि पूर्व की तरह संबंधित विभागों की संस्तुतियां व आवंटन प्राप्त होने के तीन माह में ही नियुक्ति आदेश जारी करना सुनिश्चित किया जाएगा । लेकिन , प्रथम नियुक्ति आदेश जारी करते समय चयनित अभ्यर्थी को कार्यभार ग्रहण करने के लिए नियुकि आदेश प्राप्ति से एक से दो माह का सम दिया जा सकेगा । यदि चयनित अभ्य समय बढ़ाने के लिए औचित्य सहि प्रार्थनापत्र देता है तो प्रशासकीय विभा प्रथम नियुक्ति आदेश प्राप्त करने अधिकतम तीन माह तक उदारतापूर्व विस्तारित कर सकेगा ।

यदि चयनित अभ्यर्थी प्रथम नियुकि आदेश प्राप्त करने से तीन माह से अधि समय की मांग करता है तो उस प अपरिहार्य कारण होने पर ही विचार होग इसके लिए प्रशासकीय विभाग कार्मिक विभाग से परामर्श लेने के बाद समा विस्तार देगा । लेकिन , ऐसा विस्तार प्रथ नियुक्ति आदेश की प्राप्ति के दिनांक छह महीने से अधिक नहीं होगा । छह मा में कार्यभार ग्रहण न करने पर चयनि अभ्यर्थी का नियुक्ति आदेश स्वतः निर हो जाएगा ।


Exit mobile version