बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

अब टैबलेट से हाजिरी लगाएंगे प्राइमरी, मिडिल स्कूलों के शिक्षक


अब टैबलेट से हाजिरी लगाएंगे प्राइमरी, मिडिल स्कूलों के शिक्षक

प्रतापगढ़। जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के शिक्षकों को अगले माह टैबलेट मिलेगा। जिले के 17 विकास खंडों के 244 स्कूलों को पहले चरण में चयनित किया गया है। इन स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों की हाजिरी टैबलेट से लगेगी। इसमें स्कूल की निगरानी और शासन की योजनाओं से संबंधित एप रहेंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने के लिए शासन ने नई पहल की है। अब प्रत्येक स्कूलों के हेडमास्टरों को टैबलेट दिया जाएगा। जिले में पहले चरण में प्रयोग के तौर पर अगस्त से आनलाइन हाजिरी शुरू हो जाएगी।

स्कूल 17 ब्लॉकों के 224 स्कूलों को पहले चरण में मिलेगा टैबलेट फोटो और एक सॉफ्टवेयर के जरिये हेड काउंट भी किया जाएगा, इससे यह निश्चित हो सके कि स्कूल में कितने बच्चे आए हैं।

सभी स्कूलों की अक्षांश और देशांतर की फोटो दर्ज हो जाएगी। इससे कोई भी फर्जी फोटो नहीं भेजी जा सकेगी। वहीं किसी दूसरी जगह से यह हाजिरी नहीं लगाई जा सकेगी। टैबलेट मिलने के बाद स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसने के साथ ही एमडीएम में होने में सुबह प्रार्थना सभा की वाली गड़बड़ी पर रोक लगेगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button