अब क्लस्टर स्तर पर बनाए जाएंगे स्कूली बच्चों के आधार कार्ड
लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के विद्यार्थियों के आधार कार्ड अब क्लस्टर स्तर पर बनाए जाएंगे । स्कूल शिक्षा निदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि अभी तक 1.25 करोड़ विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनाए गए हैं । अभी तक प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्रों को दो – दो आधार नामांकन किट उपलब्ध कराए गए थे । लेकिन , विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण विभागीय मंत्री संदीप सिंह के निर्देश पर प्रत्येक कलस्टर स्तर पर आधार नामांकन केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है ।
प्रदेश में 8249 न्याय पंचायत संसाधन केंद्रों पर आधार नामांकन के लिए शिविर स्थापित किए जा रहे हैं । बच्चों को इन शिविरों में आधार बनवाने और अपडेट कराने का कोई शुल्क नहीं देना होगा ।