बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

सात बीएलओ को नोटिस, दर्ज होगा केस


सात बीएलओ को नोटिस, दर्ज होगा केस

वाराणसी:- नगर निकाय चुनाव में ड्यूटी लगने के बाद भी काम न करने पर सात बीएलओ (आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों) को नोटिस भेजी गई है।

नगर निगम के भेलूपुर जोन में स्वामी विवेकानन्द शिक्षा संस्थान मछरहटा में रीता, श्रीराम एकेडमी रामपुर के कक्ष संख्या 3 में सविता सिंह, प्राथमिक पाठशाला नगवां कक्ष संख्य 1 में रेखा श्रीवास्तव, प्राथमिक पाठशाला दुर्गाकुंड कक्ष संख्या 4 में राखी सिंह, शिक्षा संकाय बीएचयू कमच्छा कक्ष संख्या 2 में राजकुमारी, नगर निगम सफाई चौकी तिलभाण्डेश्वर पार्क में मंजू गुप्ता और नरिया स्थित बीएनएस शिक्षा संस्थान के कक्ष संख्या 4 में तारा देवी की बीएलओ के रूप में तैनाती हुई है। निर्वाचन कार्यालय से बार-बार सूचना के बाद भी इन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अभी चार्ज नहीं लिया गया है। एसीएम प्रथम सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि ये बीएलओ यदि तत्काल कार्यभार ग्रहण नहीं करतीं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button