678 स्कूलों के हेडमास्टरों और अध्यापकों को नोटिस, 06 बीईओ को भी नोटिस जारी
60 फीसदी से कम बच्चों की उपस्थिति वाले स्कूलों पर कार्रवाई
ज्ञानपुर। जिलाधिकारी गौरांग राठी के आदेश के बाद भी परिषदीय स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति न सुधरने से नाराज बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने मंगलवार को सभी 06 बीईओ समेत जिले के 678 स्कूलों के हेडमास्टर व अध्यापकों को नोटिस जारी किया।
उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए सभी को एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है। उन्होंने यह कार्रवाई 60 फीसदी बच्चों से कम उपस्थिति वाले स्कूलों का चार महीने के मूल्यांकन के बाद किया।
जनपद के परिषदीय स्कूलों में कायाकल्प के तहत तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए जिलाधिकारी गौरांग राठी ने खुद पहल कर सभी बीईओ और हेडमास्टर को स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुधारने का निर्देश दिया था। इसके अलावा जनपद के समस्त विद्यालयों में अनुश्रवण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं। इसके तहत विद्यालयों में छात्र, अध्यापकों की उपस्थिति के साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता एवं कायाकल्प के अंतर्गत कराए गए कार्यों की जांच की जा रही है।
इस ब्लॉक के इतने विद्यालयों को नोटिस:
बीएसए ने अभोली के 65, औराई के 136, भदोही के 134, डीघ के 151, ज्ञानपुर के 121, और सुरियावां के 71 विद्यालयों में 60 फीसदी कम उपस्थिति पर इनके हेडमास्टर और समस्त अध्यापकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
“यह कार्रवाई जुलाई से अक्तूबर तक बच्चों की उपस्थिति को आधार बनाकर की गई है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित बीईओ के साथ अध्यापकों की की भी है। इसलिए सभी को नोटिस जारी किया गया है।”-भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए ।
जिलाधिकारी के आदेश पर बीएसए ने जुलाई से अक्तूबर माह तक विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति का मूल्यांकन कराया। इसमें मध्यानन भोजन ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या के आधार पर नामांकन की तुलना में उपस्थिति का आंकड़ा तैयार किया गया।
60 फीसदी से कम बच्चों की उपस्थिति वाले विद्यालयों के हेडमास्टर सहित अध्यापकों और संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में पूछा है कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए उन्होंने इस आधार पर बीएसए ने 60 क्या प्रयास किया है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat