Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पीएम, सीएम पर अमर्यादित टिप्पणी पर बेसिक शिक्षक को नोटिस, वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने शिक्षक से मांगा दो दिनों के भीतर स्पष्टीकरण


सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते समय शिक्षक के बिगड़े बोल

प्रयागराज:- जिले में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के आरोप में प्राइमरी शिक्षक को नोटिस जारी किया गया है । शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था । इस बात की जानकारी होने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षक से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है । विकास खंड बहरिया के कंपोजिट विद्यालय सरांय ख्वाजा में तैनात सहायक अध्यापक अजीत यादव ने शहर उत्तरी से सपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित किया था । इस दौरान शिक्षक ने प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी भी कर दी।

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने लगा । यह मामला बीएसए के संज्ञान में आया । इस पर उन्होंने शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया ।

बीएसए का कहना है कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के बाद किसी राजनैतिक दल का प्रचार , मंच से भाषण देना और सांविधानिक पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना कर्मचारी आचरण नियमावली के खिलाफ है । ऐसे में शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है । बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक पूर्व में इविवि छात्रसंघ का नेता रह चुका है ।


Exit mobile version