शिक्षकों के प्रत्यावेदन फंसे बेसिक शिक्षा सचिव को नोटिस

शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मियों से संबंधित कार्यों में कोई प्रगति न होने पर कार्रवाई

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने वित्त नियंत्रक को भी जारी किया कारण बताओ नोटिस

प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद के तहत कार्यरत शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों से जुड़े कार्यों में कोई प्रगति न होने से नाराज महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल और वित्त नियंत्रक रविंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दोनों अफसरों से अनुपालन आख्या एवं साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है।

महानिदेशक की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बीते तीन माह से कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों से संबंधित कार्यों में न तो कोई प्रगति हो रही है। उदाहरण के तौर पर शिक्षकों के जो प्रत्यावेदन जनपदों से अपील या शिकायतों के माध्यम से सचिव एवं वित्त नियंत्रक को प्रेषित किए जाते हैं, उनके निस्तारण की व्यवस्था में भी कोई सुधार नहीं हुआ। ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्र में अध्यापकों के तबादले से संबंधित प्रस्ताव और शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तर नहीं कराया गया है। कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई को ऑनलाइन, समयबद्ध एवं पारदर्शी बनाने का प्रस्ताव भी अभी तक प्राप्त नहीं कराया गया। साथ ही शिक्षकों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही की प्रगति भी शून्य है।

वहीं, भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन बीमा पॉलिसी सुविधा उपलब्ध कराए जाने के लिए विसंगति दूर कर इससे जुड़ी कार्यवाही से तक प्राप्त नहीं है।

अवगत कराते हुए लगातार निर्देशित किए जाने के बावजूद भी अद्यतन कार्यवाही से अवगत नहीं कराया गया है। एनपीएस के तहत कटौती एवं इसके सापेक्ष नियोजक का अंशदान संबंधित के एनपीएस खातों में प्रेषित किए जाने की प्रगति से भी अवगत बच्चों के आधार प्रमाणीकरण के लिए शहरी क्षेत्र में जहां आधार किट उपलब्ध नहीं है या आधार किट क्रियाशील नहीं है, वहां यूआईडीए की ओर से उपलब्ध कराई गई धनराशि से आधार किट्स उपलब्ध कराए जाने का निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्य पूर्ण नहीं किया गया। साथ ही मृतक आश्रित नियुक्ति के लिए मानव संपदा पोर्टल पर प्रावधान संबंधी प्रस्ताव अभी तक प्राप्त नही है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply