Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

आयोग का चला चाबुक :-चुनाव ड्यूटी न करने वाले 600 कार्मिकों को नोटिस, प्रशिक्षण लेकर भी नहीं पहुंचे थे पोलिंग बूथ पर, अब मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने को लगा रहे दौड़,निजी चिकित्सकों ने खड़े किए हाथ


माह मार्च की निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल-11 & 12 की लिंक, Join

मॉड्यूल-11  “शिक्षण, अधिगम,मूल्यांकन में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी ICT” की प्रश्रोत्तरी का हल।

मॉड्यूल-12 “बुनियादी स्तर के लिए खिलौना आधारित शिक्षण” की प्रश्नोत्तरी का हल।

प्रतापगढ़:- विधानसभा चुनाव में लगाए गए मतदान कार्मिकों में से सैकड़ों ने लापरवाही की है । वह बूथ पर गए ही नहीं । इस पर जिला प्रशासन ने उनको नोटिस जारी की है । इससे उनमें खलबली मची है । जिले में सात सीटों पर विधानसभा का चुनाव कराने के लिए 14 हजार से अधिक कार्मिक लगाए गए थे । इनमें शिक्षकों की संख्या अधिक रही । बैंक कर्मी , विभिन्न विभागों के कर्मी भी रहे । इनका कई दिन तक प्रशिक्षण शहर के संत अंथोनी इंटर कालेज में कराया गया । इनमें से अधिकांश शिक्षक और कर्मचारी प्रशिक्षण लेने के लिए आते रहे , लेकिन जब मतदान 27 फरवरी को कराया गया तो 600 से अधिक कर्मचारी वहां पहुंचे ही नहीं । पोलिंग पार्टियां रवाना होने के दौरान एटीएल के मैदान में इनकी खोज की गई तो इनका मोबाइल बंद मिला । ऐसे में प्रशासन परेशान हो गया । आनन – फानन में रिजर्व कर्मचारियों को मतदान के लिए रवाना किया गया । उस वक्त तो प्रशासन चुनाव में व्यस्त होने से शांत रहा , लेकिन अब कार्रवाई की तैयारी है ।

सीडीओ के स्तर से सभी विभागों के प्रमुख को उनके संबंधित गैरहाजिर कर्मचारियों का विवरण भेज दिया है । वहां से नोटिस जारी की जा रही है । यह ऐसे कर्मचारी रहे हैं जिन्होंने न तो कोई मेडिकल प्रमाण पत्र दिया है और न ही अनुपस्थित होने का को उनके संबंधित गैरहाजिर कर्मचारियों का विवरण भेज दिया है । वहां से नोटिस जारी की जा रही है । यह ऐसे कर्मचारी रहे हैं जिन्होंने न तो कोई मेडिकल प्रमाण पत्र दिया है और न ही अनुपस्थित होने काकोई दूसरा वाजिब कारण ही बताया है । इसके पहले करीब दो हजार कर्मचारियों ने अपने को अस्वस्थ बताते हुए सीएमओ के यहां अपनी जांच भी कराई थी । उनमें से 900 से अधिक कर्मचारियों को छूट भी से दी गई थी । सीडीओ ईशा प्रिया का कहना है कि लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई के लिए नोटिस भेजी जा रही है । निर्वाचन में न आना गंभीर बात है । चुनाव अनिवार्य ड्यूटी में आता है , इसमें इस तरह की बहानेबाजी नहीं की जानी चाहिए।

निजी चिकित्सकों ने खड़े किए हाथ

अब गैरहाजिर कर्मचारी अपने बचाव में सरकारी और निजी । अस्पतालों से मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने में लग गए हैं । सरकारी में बन नहीं रहा और निजी चिकित्सक भी रिस्क नहीं ले रहे । वह चुनाव आयोग की सख्ती के कारण फंसना नहीं चाहते ।


Exit mobile version