बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

लापरवाही पर 44 डीआईओएस समेत 100 से ज्यादा अधिकारियों को नोटिस


लापरवाही पर 44 डीआईओएस समेत 100 से ज्यादा अधिकारियों को नोटिस

पढ़ाई व सुविधाएं सुधारने के लिए नहीं कर रहे हैं विद्यालयों का निरीक्षण

लखनऊ। राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई व अन्य सुविधाएं सुधारने के लिए नियमित निरीक्षण न करने पर 44 डीआईओएस सहित 100 से ज्यादा अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। इन जिलों में लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बाराबंकी, सुल्तानपुर भी शामिल है।

अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण के बाद परख एप पर निरीक्षण आख्या अपलोड करना है। मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय उप शिक्षा निदेशक, डीआईओएस द्वितीय, जिला समन्वयकों को दस-दस व डीआईओएस को 20 विद्यालयों का मासिक निरीक्षण करना है। लेकिन, जनवरी में अधिकतर संबंधित अधिकारियों ने निरीक्षण नहीं किया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने ऐसे मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, छह जिलों के डीआईओएस द्वितीय व 51 जिलों के जिला समन्वयक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। निरीक्षण न करने का औचित्य सहित कारण मांगा गया है। आगे निरिक्षण कराना सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button