UP Board & CBSE Board News

मूल्यांकन केन्द्रों से गायब 30 प्रधान परीक्षकों को नोटिस


मूल्यांकन केन्द्रों से गायब 30 प्रधान परीक्षकों को नोटिस

लखनऊ:- एक तरफ बोर्ड परीक्षाओं की कॉपियों को जल्द से जल्द जांचने की के लिए बोर्ड द्वारा डीआईओएस पर दबाव है, तो वहीं दूसरी तरफ इस कार्य के लिए चिन्हित किए गए परीक्षक और प्रधान परीक्षकों को उनके स्कूल कार्यमुक्त नहीं कर रहे हैं l मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में भी कुछ शिक्षक लापरवाही बरत रहे हैं, ऐसे ही 30 शिक्षकों को शनिवार को डीआईओएस ने नोटिस दिया है l डॉ अमरकांत सिंह ने स्कूल के प्रबंधकों और प्रधानाचार्य को स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यदि इन सभी लोगों को कार्यमुक्त नहीं किया गया और वह समय पर मूल्यांकन केंद्र नहीं पहुंचे तो उन पर कार्रवाई के लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे l

इन परीक्षाओं में रवीना टंडन, दीप्ति श्रीवास्तव, प्रतिभा पांडे, अनुजा श्रीवास्तव, जया दिक्षित, छवि घोष, रिचा शुक्ला, शिव बक्स सिंह, सफिया चौधरी, कौशर सुल्तान, निर्मला सिंह, दिव्या पांडे, सुषमा मिश्रा, सगीर अहमद, सरला सिंह जौहरी, जय सिंह, कुसुम शर्मा, रंजना मिश्रा, जयंती त्रिपाठी, सरवन कुमार, वीरेंद्र कुमार, सदफ वारसी, सोमा तिवारी, लक्ष्मी बाजपेई, बृजराज सिंह, दीप्ति जयसवाल, गुप्ता, रश्मि शुक्ला, प्रमोद कुमार, हरीश कुमार, निकहत खुर्शीद शामिल है l


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button