निरीक्षण में गैरहाजिर 13 शिक्षकों को नोटिस , एक दिन का वेतन रोका

औरेया:- परिषदीय स्कूलों में चलाए गए सघन चेकिंग अभियान में 13 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए । इनका एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस दिया गया है । जवाब न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है ।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देश पर परिषदीय स्कूलों में विभाग की टीमों ने आठ से 13 अगस्त तक विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने बताया कि टीमों ने स्थलीय और पोर्टल पर निरीक्षण किया था । इस दौरान 13 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे । जिसमें प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर समेत कई स्कूल बंद मिले थे । शैक्षिक कार्यों में लापरवाही पर कार्रवाई की गई है ।


Leave a Reply