बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

डीबीटी में लापरवाही बरतने पर एक दर्जन से ज्यादा बीईओ से नोटिस तलब


एक दर्जन से ज्यादा बीईओ से नोटिस तलब

डीबीटी में लापरवाही बरत रहे हैं ये बीईओ

लखनऊ: प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने उन ब्लॉकों के बीईओ को नोटिस जारी किया है जहां डीबीटी और आधार प्रमाणीकरण की प्रगति बहुत खराब है। अभी 40 लाख बच्चों की यूनिफार्म आदि के लिए डीबीटी नहीं हो पाई है। बीते दिनों खण्ड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक में सामने आया कि आधार प्रमाणीकरण की गति धीमी है। महानिदेशक ने कहा कि 15 दिनों के अंदर आधार प्रमाणीकरण पूरा न करने वाले संबंधित बीईओ का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

वहीं आउट ऑफ स्कूल स्कूल बच्चों के चिह्नांकन और नामांकन की प्रगति पर भी महानिदेशक ने नाराजगी जताई है और कहा है कि 15 दिनों के अंदर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति नहीं हुई तो कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ के नगर 3, बलरामपुर का पचपेरवा, तुलसीपुर, गैसड़ी, कानपुर नगर का सरसौल, सदर बाजार, कानपुर देहात रसूलाबाद, मीरजापुर नगरपालिका, अयोध्या-नगर क्षेत्र, कन्नौज – छिबरामऊ, हसेरन, सौरिख व तलग्राम, संभल – जूनावई, सिद्धार्थनगर भनवापुर ब्लॉकों के बीईओ कोटिस जारी किया गया है। महानिदेशक ने शिक्षकों के छुट्टियों के ऑनलाइन आवेदन न करने पर भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि शिकायतें आ रही हैं कि अब भी शिक्षक ऑनलाइन आवेदन से बच रहे हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। इसके साथ ही सम्बद्धीकरण भी पूरी तरह खत्म किया जाए।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button