निलंबित दो प्रधानाध्यापकों को सेवा समाप्ति का नोटिस

संभल/बहजोई:- बीएसए ने दो निलंबित प्रधानाध्यापकों को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी किया है। इसमें दोनो मामलों में एक सप्ताह में अपना गई थी। पक्ष रखने की बात कही गई है। तय समय में जबाव न देने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।

जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी चंद्रषेखर ने बताया कि विकासखंड गुन्नौर के प्राथमिक विद्यालय बबराला में 23 अगस्त 2022 को किए गए निरीक्षण के दौरान मिलीं गंभीर अनियमितताओं के तहत प्रधानाध्यापक भुवनेष कुमार शर्मा को निलंबित कर जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित की जांच में दोषी पाए जाने पर एक सप्ताह में जबाव मांगा गया था, लेकिन प्रधानाध्यापक की ओर से कोई जबाब नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे मामले में विकासखंड जुनावई के प्राथमिक विद्यालय नगला डुमायल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक दीपचंद गंगवार को बिना किसी पूर्व सूचना के निरंतर गैर हाजिर रहने पर निलंबित किया गया था।

निलंबन के बाद संबंध किए गए विद्यालय में कार्यभार ग्रहण न करने तथा पूर्व में जारी किए गए नोटिस का कोई जबाव न देने के बाद सेवा समाप्ति नोटिस जारी किया गया है। बीएसए ने बताया कि दोनों ही मामलों में अंतिम नोटिस जारी करते हुए सप्ताह भर का समय दिया गया है। तय समय पर संतुष्टी पूर्ण जबाव न देने पर सेवा समाप्ति की कार्रवाई की जाएगी।


Leave a Reply