Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस


अनुपस्थित चल रहे शिक्षकों को सेवा समाप्ति का नोटिस

खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच में संदिग्ध मिली नियुक्ति

दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!

ज्ञानपुर। बिना सूचना के कई माह से अनुपस्थित चल रहे परिषदीय विद्यालयों के दो शिक्षकों की सेवा समाप्त होगी। ड्यूटी पर न लौटने और न ही कोई सूचना देने के बाद शिक्षा विभाग ने उनकी सेवा समाप्ति का फैसला किया है। शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।

जिले के 892 कंपोजिट प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में चार हजार से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाएं तैनात हैं। ब्लॉकों में कुछ ऐसे शिक्षक हैं, जो कई महीने से अनुपस्थित चल रहे हैं। विभाग की ओर से इन शिक्षकों को पूर्व में नोटिस जारी कर स्कूल में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था, लेकिन वे नहीं आए।

शनिवार को विभाग ने औराई ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय चिंतामणिपुर के शिक्षक जितेंद्र कुमार यादव निवासी बलिया और सुरियावां के प्राथमिक विद्यालय लालीपुर के निर्भय नारायण यादव निवासी गाजीपुर को सेवा समाप्ति का नोटिस भेजा गया। दोनों शिक्षक 2021 से विद्यालय नहीं आ रहे हैं। खंड शिक्षा अधिकारी औराई की जांच में जितेंद्र कुमार यादव की नियुक्ति ही संदिग्ध पाई गई है।

एक साल पूर्व हरिहरपुर सानी में तैनात शिक्षक विनय कुमार विश्वकर्मा निवासी गोपपुर को नोटिस जारी किया। वह 13 अक्तूबर 2020 से अनुपस्थित चल रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि दो शिक्षकों को नोटिस भेजा गया है। पांच साल में 15 शिक्षकों की सेवा समाप्त की जा चुकी है।

फर्जी शिक्षकों से नहीं हो सकी रिकवरी

ज्ञानपुर । फर्जी अभिलेखों के सहारे नौकरी करने वाले शिक्षकों से सरकारी राजस्व की वसूली दो साल बाद भी नहीं हो सकी। मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से साल 2021 में कुछ शिक्षकों की नियुक्ति फर्जी मिली थी। सभी के खिलाफ विभागीय स्तर से मुकदमा दर्ज कराया गया, लेकिन 50 लाख से अधिक वेतन की वसूली अब तक नहीं हो सकी। बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने कहा कि रिकवरी के लिए पत्र लिखा गया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version